मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल का कड़ा रुख: मतदाता सूची में फोटो साफ नहीं तो तुरंत बदलें

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सेंट जोसेफ कॉलेज में मतदाता सूची जांची; धुंधली फोटो बदलने और बूथ सुधार के कड़े निर्देश दिए।

Jan 11, 2026 - 21:56
 0  1
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल का कड़ा रुख: मतदाता सूची में फोटो साफ नहीं तो तुरंत बदलें

प्रयागराज: मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देते हुए मण्डलायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर सौम्या अग्रवाल ने रविवार को सेंट जोसेफ गर्ल्स इण्टर कॉलेज, ममफोर्डगंज स्थित मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिहीन और पारदर्शी बनाना था।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मतदाता सूची की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की फोटो धुंधली, काली या बहुत पुरानी है, उन्हें तुरंत नवीनतम फोटो से अपडेट किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथों पर होने की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए, ताकि पूरा परिवार एक ही केंद्र पर मतदान कर सके।

उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि नए मतदाताओं के लिए फार्म-6 और नाम, उम्र या लिंग में सुधार के लिए फार्म-8 को घोषणा-पत्र के साथ प्राथमिकता पर भरवाएं। केंद्र पर मौजूद बीएलओ गीता कुमारी, दानपत्ती वर्मा और अन्य से उन्होंने सूची वाचन की पुष्टि की। मौके पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0