नरेंद्र-गौरांग की बेहतरीन पारियों से सीपी इलेवन की शानदार जीत

Sep 14, 2025 - 22:12
 0  6
नरेंद्र-गौरांग की बेहतरीन पारियों से सीपी इलेवन की शानदार जीत

कानपुर : टीएसएच पालिका ग्राउंड में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में सीपी इलेवन ने रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाली सीपी इलेवन ने टीएसएच इलेवन को निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन पर रोक दिया। जवाब में सीपी इलेवन ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

टीएसएच इलेवन की पारी में कप्तान अमल ने नाबाद 14 रन बनाए, जबकि टीम के लिए ऋषभ पाठक (29 रन, 29 गेंद) और वैभव राज सेठ (27 रन, 25 गेंद) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, नीरज शाक्य ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके साथ अनुभव चंद्रा ने 2 विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपी इलेवन के बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ रन जुटाए। नरेंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंदों पर 29 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। गौरांग (29 रन, 34 गेंद) और अनुभव (22 रन, 16 गेंद) ने भी टीम को स्थिरता दी। कप्तान अखिल कुमार भले ही जल्दी आउट हो गए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाई।

टीएसएच इलेवन की ओर से गेंदबाजी में विकास वर्यानी और ऋषभ पाठक ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान अमल और सनी बी को 1-1 सफलता मिली। कुल मिलाकर मैच में सीपी इलेवन के गेंदबाजों और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0