डीपी पब्लिक स्कूल और बिशप जॉनसन अकादमी बने नए बास्केटबॉल चैंपियन
कॉग्निविस्टा क्रॉनिकल माइंडफेस्ट 2026 में डीपीपीएस और बिशप जॉनसन अकादमी ने बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीतकर अपना परचम लहराया।
प्रयागराज: संगम नगरी के केपी कॉलेज मैदान पर आयोजित कॉग्निविस्टा क्रॉनिकल माइंडफेस्ट 2026 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। टूर्नामेंट के अंतिम दिन बालक वर्ग में डीपी पब्लिक स्कूल (DPPS) और बिशप जॉनसन अकादमी ने अपनी-अपनी आयु श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
अंडर-12 फाइनल: डीपीपीएस का दबदबा अंडर-12 बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में डीपी पब्लिक स्कूल और प्रयागम अकादमी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। डीपी पब्लिक स्कूल ने संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागम अकादमी को 20-15 के अंतर से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से अद्विक और अनंत मौर्य ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-6 अंक जुटाए, जबकि दिचंद और शुभ ने 4-4 अंकों का योगदान देकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
अंडर-17 फाइनल: बिशप जॉनसन की एकतरफा जीत वहीं, अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल मैच में बिशप जॉनसन अकादमी ने अपने आक्रामक खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। टीम ने आरआरडी (RRD) को 58-41 के बड़े अंतर से मात दी। इस पूरे टूर्नामेंट में आयुष गुप्ता, मोहन सैफ और कुणाल सिंह ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई।
भव्य पुरस्कार वितरण समारोह प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि मन्नू प्रकाश मौर्य (AGM, रेलवे) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि देवेश मिश्रा (LIC हेड डेवलपमेंट ऑफिसर) और योगेंद्र सिंह (प्रधानाचार्य, केपी इंटर कॉलेज) भी मौजूद रहे। आयोजन सचिव रवि प्रकाश मौर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान टेनिस कोच ऋषि शर्मा, बृजेश खरे, ओम प्रकाश मौर्य और प्रदीप कुशवाहा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0