मकर संक्रांति पर 'जानवी साड़ी एवं सूट कलेक्शन' का भव्य आगाज, लेटेस्ट डिजाइन्स पर मिलेगी भारी छूट
कानपुर के रावतपुर में 'जानवी साड़ी एवं सूट कलेक्शन' का शुभारंभ; मकर संक्रांति पर लेटेस्ट साड़ियों और सूट पर विशेष छूट।
कानपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के रावतपुर क्षेत्र को फैशन का नया गंतव्य मिला है। रामलला रोड स्थित बिरसा मुंडा छात्रावास के सामने 'जानवी साड़ी एवं सूट कलेक्शन' केंद्र का भव्य शुभारंभ हुआ। शोरूम का उद्घाटन बुधवार को जयकुमार एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ संपन्न हुआ।
शोरूम के प्रोपराइटर जयकुमार ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ लेटेस्ट फैशन और उच्च गुणवत्ता वाले परिधानों का विशाल संग्रह लाया गया है। शोरूम में बनारसी, सिल्क, नेट और डिजाइनर साड़ियों के अलावा लहंगे, सूट और महिलाओं से संबंधित फैशन की समस्त वैरायटी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई है।
त्योहारी सीजन के लिए विशेष ऑफर आगामी सहालग और त्योहारी सीजन को देखते हुए संस्थान ने ग्राहकों के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। जयकुमार ने कहा, "हमारा लक्ष्य उचित मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी उपलब्ध कराना है। शुभारंभ के अवसर पर आने वाले ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट का लाभ दिया जा रहा है।" रावतपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अब उच्च श्रेणी के फैशन परिधानों के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय निवासी और शुभचिंतक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0