'शुभम सेल्स' की नई शाखा का शुभारंभ, पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब घर बैठे पाएँ ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी
कानपुर में शुभम सेल्स की नई शाखा शुरू; पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पर ₹1.08 लाख सब्सिडी और सस्ता लोन उपलब्ध।
कानपुर: शहर के ऊर्जा क्षेत्र में अपनी पहचान को विस्तार देते हुए 'शुभम सेल्स' ने गंगागंज स्थित द्विवेदी मार्केट, शंभू विला के समीप अपनी दूसरी शाखा का भव्य शुभारंभ किया है। इस नए प्रतिष्ठान का उद्देश्य आम जनमानस को सौर ऊर्जा से जोड़कर बिजली बिलों से मुक्ति दिलाना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है।
शुभारंभ के अवसर पर संचालक पवन शुक्ला ने बताया कि संस्था यूपी नेडा (UPNEDA) से पंजीकृत वेंडर है। उन्होंने केंद्र सरकार की 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब उपभोक्ता सोलर पैनल लगवाकर अपनी बिजली स्वयं बना सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ₹1,08,000 तक की आकर्षक सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते (DBT) में प्रदान की जाएगी।
मिलेगी लोन और फ्री सर्वे की सुविधा संस्था द्वारा ग्राहकों के लिए फ्री साइट सर्वे की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, वित्तीय बोझ को कम करने के लिए सरकारी बैंकों के माध्यम से मात्र 6% की रियायती ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सोलर प्लांट की अनुमानित लागत ₹60,000 प्रति किलोवाट होगी।
27 वर्षों तक निश्चिंत रहेंगे उपभोक्ता शुभम सेल्स की इस नई शाखा में ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम के साथ-साथ सोलर आटा चक्की और बैटरी से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। पवन शुक्ला ने बताया कि सोलर पैनल की कार्य क्षमता लगभग 27 वर्ष की है, जिससे बिजली बिल में दो-तिहाई तक की भारी बचत संभव है। उद्घाटन के अवसर पर अखिलेश, प्रिंस और शुभम सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0