विधायक मैथानी ने पांडे डिपार्टमेंटल स्टोर का उद्घाटन किया

Sep 30, 2025 - 17:53
 0  2
विधायक मैथानी ने पांडे डिपार्टमेंटल स्टोर का उद्घाटन किया

कानपुर : कानपुर कल्याणपुर आवास विकास केशव पुरम मे पांडे डिपार्टमेंटल स्टोर का शुभारंभ हुआ एक बातचीत के दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्टोर के  ओनर ललित और ऋषभ पांडे ने बताया कि हमारे नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ  विधायक सुरेंद्र मैथानी और विधायक महेश त्रिवेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया

मुख्य अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया  गया उन्होंने सभी को नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं भेंट की हमारे यहां रोजमर्रा मे इस्तेमाल होने वाली घरेलू राशन के समान व  खाने-पीने की जरूर का सामान एक ही छत के नीचे मिल जाएगा त्योहार को देखकर  विशेष ऑफर दिया जा रहा है जिसका लोग सीधा लाभ उठा सकते हैं

इस मौके पर लोगों से बस इतना कहना चाहूंगा कि वहां एक बार स्टोर में आए और अपनी सेवा का अवसर प्रदान करें  सभी प्रकार के ब्रांडेड  समान पर  कम रियायत दर के साथ  विशेष छूट का लाभ उठाएं लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा फ्री दी जाएगी इस दौरान अनिल मिश्रा प्रमिला पांडे आरती पाठक पवन मिश्रा गौरव प्रमोद ज्ञानेंद्र जगत पांडे बद्री मिश्रा पार्षद कौशल मिश्रा सहित क्षेत्र का गणमान्य लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0