कुशल प्रशासक अनिल कुमार द्विवेदी ने संभाला उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर का पदभार

रेलवे अधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी बने उत्तर मध्य रेलवे के नए PCME; कुंभ प्रबंधन के लिए पीएम से पा चुके हैं सम्मान।

Jan 1, 2026 - 21:05
 0  2
कुशल प्रशासक अनिल कुमार द्विवेदी ने संभाला उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर का पदभार

प्रयागराज : भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (IRSME) के 1992 बैच के अनुभवी अधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने 01 जनवरी 2026 को उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (PCME) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने सुनील कुमार भारती की सेवानिवृत्ति के उपरांत यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है।

केएनआईटी सुल्तानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक द्विवेदी का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने पूर्वोत्तर और उत्तर मध्य रेलवे में डीजल लोको शेड, लोको ऑपरेशन और गोरखपुर वर्कशॉप जैसे तकनीकी विभागों में अपनी विशेष छाप छोड़ी है। प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर और महाप्रबंधक के सचिव के रूप में उनका कार्यकाल उनकी प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण रहा है।

अनिल द्विवेदी को वित्तीय अनुशासन और नवाचार के लिए जाना जाता है। उन्होंने ल्यूब ऑयल और संसाधनों के रणनीतिक प्रबंधन से रेलवे के करोड़ों रुपये बचाए हैं, जिसके लिए उन्हें 'रेल मंत्री पुरस्कार' से भी नवाजा जा चुका है। विशेष रूप से, कुंभ 2019 के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में उनके उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशंसा पत्र देकर की थी।

पीसीएमई का पद संभालने से पहले वे भारतीय रेलवे यांत्रिक और विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान में डीन के पद पर तैनात थे। उनके व्यापक अनुभव और नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे के रोलिंग स्टॉक के आधुनिकीकरण, कोच रखरखाव और परिचालन सुरक्षा को नई ऊंचाइयां मिलने की प्रबल संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0