अनंत स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ

कानपुर : कल्याणपुर आवास विकास केशव पुरम मे अनंत स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ आवास विकास क्षेत्र में रहने वालों के लिए खुशखबरी आनंद स्वीट हाउस लेकर आए हैं बेहतरीन मिठाई नमकीन बेकरी की एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट आइटम एक ही छत के नीचे अब मिलेंगे यह कहना है आनंत स्वीट हाउस के ओनर आशीष पटेल का
उन्होंने बताया कि हमारा नवीन स्वीट हाउस का शुभारंभ पूर्व मेयर कैप्टन जगवीर द्रोड ने किया फीता काटकर किया यहाँ स्वीट हाउस k d m स्कूल के पास मेन रोड पर स्थित है हमारे यहां दूध से बनी बेहतरीन मिठाइयों का स्वाद बिल्कुल अलग मिलेगा और पूरी शुद्धता की गारंटी के साथ लोगों मिठाइयां उपलब्ध होगी दीपावली त्यौहार पर मिठाइयों पर विशेष ऑफर दिया जाएगा जिसका लाभ लोग उठा सकेंगे
इस बीच शिव प्रकाश पटेल ने बताया कि दीपावली के उपरांत शुद्ध शाकाहारी फैमिली रेस्टोरेंट की स्थापना है जिसमें आने वाले लोगों को बेहतरीन वातावरण में फैमिली के साथ बैठकर शांत माहौल में लजीज व्यंजन का आनंद उठा सकेंगे जन्मदिन किटी पार्टी कॉन्फ्रेंस मीटिंग आदि कार्यक्रम करने की विशेष सुविधा उपलब्ध है रेस्टोरेंट का पूरा हाल पूर्णवाता अनुकूलित है कुशल कारीगरों द्वारा स्वादिष्ट भोजन परोसने की व्यवस्था उपलब्ध होगी एक बार में 60 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है
मुख्य अतिथि कैप्टन जगवीर द्रोड़ का स्वागत परिवार के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया उन्होंने नवीन प्रतिष्ठान की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की इस मौके पर लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वह हमारे आनंद स्वीट हाउस और रेस्टोरेंट में आकर अपनी सेवा का अवसर प्रदान करें इस दौरान पार्षद कौशल मिश्रा आदित्य पटेल प्रियांशी पटेल सुशीला देवी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






