भानु प्रताप क्लब को मिली जीत* : सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : भानु प्रताप सिंह क्लब ने शिवपुर क्लब वाराणसी को 20 रन से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।
दौलत हुसैन मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में भानु प्रताप क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन (शिवम पटवा 63, अंकुर यादव 37, शिव गौतम 30, प्रियांशु 28, सुमित सिंह 20, मुकर्रम रजा 3/33, शिवम यादव 2/46, शुभम यादव, तेजस सिंह व रोहित पटेल एक-एक विकेट) बनाए।
जवाब में शिवपुर क्लब की टीम 35 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन (मुकर्रम रजा 74, रोहित पटेल 41 नाबाद, रुद्रांश सिंह 24, अथर्व सिंह 20, दिव्यांश यादव 2/12, अंशुमान 2/18, शिवम पटवा, सनातन राय व प्रियांशु एक-एक विकेट) ही बना सकी। शिवम पटवा को पूर्व क्रिकेटर फरासत उल्ला ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व मोहम्मद नबी अंपायर एवं खुर्शीद अहमद व आशीष भारतीय स्कोरर रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0