भाजपा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह का प्रयागराज में विधायक दीपक पटेल द्वारा भव्य स्वागत

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज :भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह का प्रयागराज आगमन पर जिला पंचायत कार्यालय में फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने भव्य स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह तथा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल विधायक दीपक पटेल के पुलिस लाइन स्थित आवास पर पहुंचे जहां विधायक दीपक पटेल व पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह तथा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल का अंगवस्त्रम तथा राम दरबार का माडल देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने विधायक व पूर्व सांसद केशरी पटेल के साथ बैठकर राजनीतिक चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी हर्ष वाजपेई, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.बी के सिंह आदि मौजूद रहे। विधायक दीपक पटेल ने कहा कि धर्मपाल सिंह का मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
What's Your Reaction?






