आज बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी नाम रौशन कर रहे हैं : नीलम मिश्रा

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जहां बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में अपनी जगह बना रहे हैं वह निश्चित रूप से अपने जनपद का नाम देश के पटल पर रोशन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.के सी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन केपी इंटर कॉलेज ने किया और सभी का स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का संचालन उमेश खरे ने किया । प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं
अंडर 14 वर्ष में कोराव ने हडिया को 30 /16 से पराजित कर विजेता बना वही अंडर 17 वर्ष में हडिया ने कोराव तहसील को 25, 20 से हराकर विजेता बना अंडर-19 में फूलपुर तहसील ने सोरांव तहसील को 30/ 22 से हराया और प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता को सफल बनाने में पुष्पा शुक्ला,मृदुला,कीर्ति,अरुण पांडे, ओ पी सिंह,अश्वनी यादव, बुलंद प्रताप ,बृजेश कुमार, हस बीन अहमद ,धर्मेंद्र राठौर , अरविंद,नितिन पटेल, सनी पांडे का सहयोग सराहनीय रहा। निर्णायक के रूप में अजीत ,राज विजय, पुनीत,सर्वेश , राम पूजन पटेल कृष्णकांत का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?






