कानपुर  रोटरी क्लब ऑफ़ अतुल्य कानपुर द्वारा शिक्षकों का सम्मान

Sep 7, 2025 - 19:13
 0  1
कानपुर  रोटरी क्लब ऑफ़ अतुल्य कानपुर द्वारा शिक्षकों का सम्मान

कानपुर : कानपुर  रोटरी क्लब ऑफ़ अतुल्य कानपुर द्वारा नेशनल बिल्डर मिशन के अंतर्गत शिक्षक सम्मान समारोह, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस, कानपुर मैं अध्य स्तर पर आयोजित किया गया। क्लब की लिटरेसी कमेटी द्वारा पूरे नगर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को संकलित करते हुए 7 जजों के द्वारा 7 विभिन्न अवार्ड हेतु चयन किया गया और चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप नेशनल बिल्डर अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रोटरी प्रेसिडेंट  यतींद्र शुक्ला द्वारा की गई जिन्होंने अतिथ गर्णों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सलिल विश्नोई, विधायक ‌द्वारा ओजस्वी विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ  इंद्रमोहन रोहतगी द्वारा शिक्षकों को वि‌द्यार्थियों के साथ समन्वय पर अपने विचार रखे। अन्य विशिष्ट अतिथ सुश्री वनिता मेहरोत्रा, प्रिंसिपल शिलिंग हाउस ने अध्यापकों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के संबंध में बताया।

विषय प्रवर्तन लिटरेसी चेयरमैन रोटेरियन श्रीमती नीरू टंडन, उप-प्राचार्य वीएसएसडी कॉलेज द्वारा किया गया। क्लब के सचिव  रितेश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के महत्व को विस्तार से बताया। रोटरी के सहायक गवर्नर श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों का धन्यवाद क्लब के कोषाध्यक्ष रोटेरियन श्री विनय गुप्ता द्वारा किया गया। क्लब के लगभग 40 सदस्य एवं ऍस कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0