एम पैक्स सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में एम पैक्स सदस्यता अभियान को लेकर जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.बीके सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.बीके सिंह ने कहा कि प्रयागराज जनपद को 60000 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन हम सबको मिलकर लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाना है जिससे प्रयागराज पूरे प्रदेश में सबसे अधिक सदस्य बनाने वाला जिला बन सके।इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी अमर नाथ यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष महानगर संजय गुप्ता,डीसीएफ चेयरमैन अजय पांडेय, कामता प्रसाद सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, विवेक यादव सहायक आयुक्त निबंधक इलाहाबाद, सोमी सिंह उप आयुक्त उप निबंधक, शिवमोहन मौर्य अध्यक्ष इलाहाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद कौशांबी, संगीता पटेल, राजेश केसरवानी, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार विमलेश पटेल ने किया।
What's Your Reaction?






