संवाददाता सचिन सिंह हापुड़ : हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस व साइबर सैल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी फर्म के नाम पर चालू खाता खुलवाकर भोले-भाले लोगों को ट्रैडिंग व गेमिंग ऐप के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 9,570/- रुपये नकदी, 03 मोबाइल फोन, चैकबुक, पासबुक व अवैध असलहा आदि बरामद किया है गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के ठग हैं, जो VPN (virtual private network) व पेमेन्ट गेटवे का इस्तमाल करके ठगी करते थे तथा इनके द्वारा उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र व उत्तराखण्ड आदि राज्यों में करीब एक दर्जन ठगी की घटना कारित कर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की गई है।