लेखपाल संघ के विकास ओझा अध्यक्ष और आनंद बने मंत्री
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज इकाई की फूलपुर शाखा की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रविवार को सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ । चुनाव अधिकारी अवनीश पांडेय और सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार पांडेय की देखरेख में यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई।
नई कार्यकारिणी में विकास ओझा को अध्यक्ष, मुदस्सर ताहिर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ.अर्जुन यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, आनंद कुमार को मंत्री, ममता पटेल को उपमंत्री, नंदकुमार मोदन को कोषाध्यक्ष और आनंद यादव को आय-व्यय निरीक्षक नियुक्त किया गया।
पूर्व अध्यक्ष अहमद,जिला उपमंत्री शफीक अहमद, शैलेश यादव और मोहम्मद ताहिर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे और संगठन की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि लेखपालों की समस्याओं को लेकर सभी के सहयोग से नियमानुसार संघर्ष किया जाएगा जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0