कुलभास्कर आश्रम महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्व ओजोन दिवस पर एक दिवसीय सिंपोजियम हुई संपन्न 

Sep 16, 2025 - 22:07
 0  16
कुलभास्कर आश्रम महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्व ओजोन दिवस पर एक दिवसीय सिंपोजियम हुई संपन्न 


आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज‌ : विश्व ओजोन दिवस (16 सितंबर) पर कुलभास्कर आश्रम पी जी कालेज में रसायन विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग एवं कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सिंपोजियम 'पर्यावरण निम्नीकरण: कारण, प्रभाव एवं निराकरण' विषय पर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गीतांजलि मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रो.मौर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रकृति संरक्षण को वर्तमान परिदृश्य में सर्वाधिक प्रभावशाली बताया है।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हरियाली गुरु के नाम से प्रसिद्ध प्रोफेसर एन बी सिंह ने मानव को प्रकृति की संतान बताते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और हमने अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति को विनाश के द्वार पर खड़ा कर दिया है। साथ ही साथ प्रोफेसर सिंह ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उपकरणों से दूरी बनाने तथा पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने प्रकृति संरक्षण को अपनी आदत में शामिल करने पर जोर दिया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे डॉ.संजय कुमार केवट ने ओजोन परत क्षयीकरण विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए ओजोन परत के क्षरण का कारण, वातावरण पर होने वाले प्रभाव तथा इसे रोकने हेतु आवश्यक कदमों पर विस्तार से चर्चा की। 

कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय सत्र में छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु (पेप्स-XIII) पेपर प्रस्तुतीकरण और पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता संपन्न हुई। पेपर प्रस्तुतीकरण में विभिन्न महाविद्यालय से भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज की छात्रा अनामिका, द्वितीय स्थान पर सीएमपी की अक्षिता तथा तृतीय स्थान पर हेमवती नंदन बहुगुणा की सृष्टि रही। पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान सीएमपी की हिमांशी ने प्राप्त किया जबकि हेमवती नंदन बहुगुणा के वंश द्वितीय स्थान और मानसी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ नगद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। पेपर प्रस्तुतीकरण के निर्णायक मंडल में डॉ.पंकज श्रीवास्तव, डॉ.विशाल श्रीवास्तव, डॉ.प्रमोद शर्मा एवं डॉ.अनुराग त्रिपाठी रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ.पूनम शुक्ला, डॉ. निधि त्रिपाठी एवं डॉ. आदेश वर्मा रहे। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनीष श्रीवास्तव संयोजक  परम प्रकाश सिंह तथा आयोजन सचिव डॉ.आभा त्रिपाठी और डॉ.श्रद्धा तिवारी रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रद्धा तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सी एस चौबे द्वारा किया गया।आयोजन समिति में विकास कुमार, प्रो.पवन कुमार पचौरी एवम डॉ.प्रिया श्रीवास्तव के साथ प्रो.रवि प्रसाद, डॉ. मनोज सिंह, डॉ.मनीष कुमार, डॉ. राहुल कनौजिया, डॉ.श्रद्धा श्रीवास्तव तथा अन्य शिक्षकों के अतिरिक्त अनिल पटेल, लोकेश सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, रितेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, विनोद विश्वकर्मा, रोहित शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों  के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0