फूलपुर विधायक ने बनाया जनता दर्शन में जन सुनवाई का रिकॉर्ड 

Sep 16, 2025 - 22:05
 0  1
फूलपुर विधायक ने बनाया जनता दर्शन में जन सुनवाई का रिकॉर्ड 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : भाजपा विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने मंगलवार को फिर एक बार प्रयागराज स्थित अपने आवास के कार्यालय पर फूलपुर विधानसभा व अन्य स्थानों से आए तमाम लोगों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना तथा उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया।

विधायक दीपक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप चुनाव में हुए मुझे प्रत्याशी बनाया और फूलपुर की जनता ने मुझे आशीर्वाद के रूप में वोट देकर विधायक बनाया मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा हूं जो भी संभव हो सकेगा वो विकास कार्य मै फूलपुर विधानसभा में करूंगा मेरे घर के दरवाजे फूलपुर विधानसभा की जनता के लिए हर समय खुले हैं कोई कभी भी आकर मुझसे मिल सकता है अपनी समस्या बता सकता है मैं उसकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास जरूर करूंगा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है । गौरतलब है कि फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने जनता दर्शन में जनसुनवाई का नया रिकॉर्ड बनाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0