राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का पनकी थाना में जोरदार प्रदर्शन
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का पनकी थाना में जोरदार प्रदर्शन
गोरे सिंह ने पिछले दिनों काशीराम कॉलोनी निवासी शीला गौतम की बेटी के साथ छेड़छाड़ किया था। जिसकी रिपोर्ट थाना पनकी में दर्ज हुई थी। जिसकी वजह से गोरे सिंह और उसके परिवार को यह शक है कि अल्पना व बबली ने रिपोर्ट दर्ज कराने में शीला की मदद की है ।जिसकी वजह से वो अल्पना व बबली से रंजिश मान रहे हैं । जबकि अल्पना का शीला के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट से कोई लेना-देना नहीं है।
गोरे सिंह व उसके परिवार के लोग इसके पहले भी दिव्यांग अल्पना के साथ गाली गलौज करके अपमानित कर चुके हैं। लेकिन अल्पना ने इसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी कल दिनांक 22 अक्टूबर को जब बात ज्यादा बढ़ गई तो अल्पना ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार को को इसकी जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की। जिसके चलते राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारी आज थाना प्रभारी पनकी को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करके दिव्यांग महिलाओं के जान माल की रक्षा करें। अन्यथा विवस होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि आज हम थाना प्रभारी को शांति पूर्वक ज्ञापन देने आये हैं। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो हम थाने में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित,गोमती वर्मा, जौहर अली, सोनी आदि लोग रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0