त्रिवेणी तट पर सीएम योगी की आस्था की डुबकी: 'मेला सेवा' ऐप का विमोचन और वीआईपी ट्रैफिक प्रबंधन पर खास रणनीति
सीएम योगी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, 'मेला सेवा' ऐप लॉन्च कर अधिकारियों को ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज दौरे के दौरान न केवल माघ मेला 2026 की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को परखा, बल्कि स्वयं संगम की लहरों के बीच आस्था की पावन डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर पूजा-अर्चना कर माघ मेले के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की और इसके पश्चात लेटे हुए हनुमान मंदिर में मत्था टेककर विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया।
डिजिटल हुई माघ मेला की व्यवस्था: 'मेला सेवा' ऐप लॉन्च
श्रद्धालुओं की सुविधा को आधुनिक बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने 'मेला सेवा' (Mela Seva) ऐप का विमोचन किया। इस ऐप की खासियत इसका क्यूआर (QR) कोड है, जिसे स्कैन कर श्रद्धालु सीधे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे और सुझाव दे सकेंगे। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आगामी मुख्य स्नान पर्वों पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश दिए:
होल्डिंग एरिया: यदि भीड़ का दबाव क्षमता से अधिक बढ़ता है, तो सीमावर्ती जनपदों में ही 'होल्डिंग एरिया' सक्रिय किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन का समुचित प्रबंध हो सके।
पीपा पुल निर्माण: विधायक बारा के अनुरोध पर सीएम ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि पडुआ से कौशांबी जोड़ने वाले पीपा पुल का काम तत्काल पूरा किया जाए।
एयरपोर्ट लाइटिंग: शहर पश्चिमी विधायक के सुझाव पर एयरपोर्ट मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि मेला क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य कराए जाएं, उनके शिलापट्ट पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रूप से अंकित होने चाहिए। बैठक में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सहित भारी संख्या में विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अंत में पुलिस विभाग को निरंतर पेट्रोलिंग और निगरानी के निर्देश दिए ताकि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित महसूस करें और प्रयागराज से सुखद अनुभव लेकर लौटें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0