कबड्डी के खेल में पावर स्पीड टेक्नीक का गहरा सामंजस्य: चौधरी राघवेन्द्र

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : जनपदीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर 14, 17, 19 वर्ष का आयोजन केपी इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने किया । उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि कबड्डी ऐसा खेल है जिसमें पावर स्पीड टेक्निक का गहरा सामंजस्य दिखाई देता है ।
कबड्डी सभी के लिए सुलभ और हर जगह होने वाला खेल है,किसी खिलाड़ी को किसी भी मदद के लिए कायस्थ पाठशाला तैयार है । कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेंद्र बहादुर मनोहर सिंह, प्रभास श्रीवास्तव ,विक्रांत सिंह,राष्ट्रीय जिमनास्टिक खिलाड़ी एवं दिनेश श्रीवास्तव एवं सुदीप कुमार,जिला कबड्डी सचिव पी के पांडे मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन एवं स्वागत उमेश खरे ने किया।
प्रतियोगिता में बालकअंडर 19 वर्ष में नगर उत्तर संभाग ने करछना तहसील को 40/28 से पराजित कर अपने वर्ग में विजेता बना।अंडर 14 वर्ष में करछना तहसील ने सोरांव तहसील को 30/26 से पराजित किया वही अंडर 17 में करछना तहसील ने फूलपुर तहसील को 30 /12 से हराया।प्रतियोगिता में बुलंद प्रताप राय,अरुण कुमार पांडे,बृजेश खरे, अश्वनी यादव,धर्मेंद्र सिंह ,बृजेश कुमार राकेश, ओपी सिंह, हसबीन अहमद,अरविंद ,प्रसून सिंह, अश्लेंद्र सोनकर , राजेश, कन्हैया तथा निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी, नितिन पटेल, सर्वेश शिवम राज विजय जतिन का सहयोग सराहनीय रहा।
What's Your Reaction?






