IFFCO में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज: इफको घियानगर फूलपुर में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन सामुदायिक केन्द्र में हुआ। काव्य पाठ में इफको कर्मचारी, महिलाएँ तथा बच्चों ने संस्कृति, प्रकृति, देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर हिंदी कविताएँ प्रस्तुत कीं, जो श्रोताओं और निर्णायकों को प्रेरित करने वाली थीं।यह प्रतियोगिता न केवल हिंदी भाषा का उत्सव थी, बल्कि कविता के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का भी एक प्रयास था।कार्यक्रम का संचालन हेमलता सिजोरिया ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक रत्नेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक में ए.के.गुप्ता एवं पी.के. वर्मा इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी,महामंत्री स्वयम् प्रकाश,इफको इम्पलाइज संघ के महामंत्री विजय कुमार यादव तथा बड़ी संख्या में घियानगरवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






