इफको फूलपुर ने विधी विधान से भगवान विश्वकर्मा का किया विसर्जन

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : इफको फूलपुर संयंत्र के केन्द्रीय कार्यशाला (यांत्रिक) से विश्वकर्मा भगवान का विसर्जन विधि-विधान एवं धूम-धाम से हुआ। विसर्जन इफको घियानगर स्थित तालाब में हुआ। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य, महाप्रबंधक में संजय भंडारी, पी.के.सिंह,डॉ. अनीता मिश्र, पी.के.पटेल, रत्नेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक में अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एस.के. सिंह, ए.के.गुप्ता, पी.के. वर्मा, डॉ.सत्य प्रकाश, आर.पी.यादव, पी.के.त्रिपाठी,संदीप गोयल,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव तथा बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






