आदित्य अध्यक्ष व पवन यादव बने राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के महामंत्री

जरुरत है आप सब अपनी समस्या को संगठन तक पहुंचाए। शासन व प्रसाशन के तरफ से जो ख़ामिया व परेशानिया आएँगी संगठन आपके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा। साथ ही साथ संगठन का विस्तार करते हुए गौरी बाजार ब्लॉक इकाई का गठन किया गया जिसमे आदित्य यादव को अध्यक्ष, पवन कुमार यादव को महामंत्री व अनिरुद्ध निषाद को उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।
चुने हुए पदाधिकिरियों ने संगठन के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह विधिक सलाहकार विश्वविजय मल्ल, जिला महामंत्री सच्चिदानंद सिंह, जिलामहामंत्री श्रीप्रकाश पाण्डेय, रामअवतार यादव, रामईश्वर पाल, योगेंद्र निषाद आदि सहित सैकड़ो प्रबंधक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






