श्रवण क्षेत्र धाम के विकास हेतु मुख्य विकास अधिकारी का निरीक्षण

Sep 24, 2025 - 17:59
 0  1
श्रवण क्षेत्र धाम के विकास हेतु मुख्य विकास अधिकारी का निरीक्षण
श्रवण क्षेत्र धाम के विकास हेतु मुख्य विकास अधिकारी का निरीक्षण

आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अकबरपुर श्रीमती प्रतीक्षा सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ श्रवण क्षेत्र धाम का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में आधुनिक ऑडिटोरियम हॉल के निर्माण एवं मियावाकी पद्धति से वनरोपण भूमि के हेतु उपजिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा एवं संकल्प के अनुरूप श्रवण क्षेत्र धाम को एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दिशा में हो रहे समस्त कार्यों को सभी विभागीय अधिकारी पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से समयबद्ध ढंग से पूरा करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने श्रवण क्षेत्र में नियमित साफ–सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल के विकास से यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बल मिला है, बल्कि स्थानीय स्तर पर आय के नए स्रोतों का सृजन भी हुआ है। इससे जनपद अंबेडकरनगर भी माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के विज़न में प्रभावी योगदान देगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, खंड विकास अधिकारी, संबंधित लेखपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0