एनटीपीसी टांडा में परियोजना प्रमुख के साथ मीडिया वार्ता संपन्न

Sep 24, 2025 - 18:01
 0  4
एनटीपीसी टांडा में परियोजना प्रमुख के साथ मीडिया वार्ता संपन्न

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकर नगर : एनटीपीसी टांडा परियोजना के सप्तरंग क्लब में परियोजना प्रमुख जयदेव परिदा ने टांडा एवं विद्युत नगर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण वार्ता की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) राम नारायण त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (अनुरक्षण)  प्रमोद कुमार गोयल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, अपर महाप्रबंधक (योजना एवं प्रणाली)  मयंक सक्सेना सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपमहाप्रबंधक (योजना एवं प्रणाली)  ऋषभ जायसवाल ने एनटीपीसी टांडा परियोजना पर आधारित एक परिचयात्मक प्रस्तुति दी। इसके बाद कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) और एनएफएन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई।मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री परिदा ने कहा, "एनटीपीसी टांडा को हमेशा से आप सभी का सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग प्राप्त हुआ है।"

उन्होंने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि टांडा परियोजना की कल्याणकारी और रचनात्मक गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने निर्बाध विद्युत उत्पादन के प्रति परियोजना की प्रतिबद्धता दोहराई और मीडिया के सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया।श्री परिदा ने सीएसआर के तहत किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनटीपीसी टांडा ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रभावी योजनाएं लागू की हैं, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।।  

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रजनीश कुमार खेतान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) नवीन अनमोल हेरेंज और संचालन जनसंपर्क अधिकारी वरुण सोनी ने किया।यह वार्ता एनटीपीसी टांडा की पारदर्शिता, सामाजिक जिम्मेदारी और विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण रही।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0