परिवार परामर्श केंद्र का तहसील भीटी में उद्घाटन

Oct 7, 2025 - 20:44
 0  1
परिवार परामर्श केंद्र का तहसील भीटी में उद्घाटन

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकरनगर : महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' अभियान के फेज-5 के  अंतर्गत तहसील भीटी में परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया।

यह केंद्र महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का हिस्सा हैउद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। समारोह में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया।

प्रभारी निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि 'मिशन शक्ति' अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने का एक क्रांतिकारी कदम है, जो न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाता है। उन्होंने केंद्र के माध्यम से उपलब्ध होने वाली परामर्श सेवाओं, कानूनी सहायता एवं जागरूकता कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। यह परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक विवादों के निपटारे, वैवाहिक कलह, घरेलू हिंसा एवं बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर त्वरित एवं संवेदनशील सहायता प्रदान करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0