GST Reform को लेकर विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न 

Oct 7, 2025 - 20:40
 0  2
GST Reform को लेकर विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज। मंगलवार को ब्लाक परिसर फूलपुर में मोदी सरकार द्वारा घटाई गई जीएसटी को लेकर विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी गंगापार उत्तर मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक फूलपुर दीपक पटेल मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई तथा मौजूद सभी लोगों द्वारा अपने देश में बने सामान को उपभोग करने की शपथ ली गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी भाजपा गंगापार उत्तर मौर्या ने घटी जीएसटी से आम लोगों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है है इससे सभी को लाभ होगा।

विशिष्ट अतिथि विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने कहा कि  ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के आम लोगों की चिंता करते हैं और जब वो कोई निर्णय लेते है तो वो व्यापारी, नौजवान, महिला व किसान के हित में होता है। उनके द्वारा घटाई गई जीएसटी का दूरगामी परिणाम दिखाई देगा ।भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने मुख्य अतिथि उत्तर मौर्या का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनोज निषाद, ब्लॉक प्रमुख बीपेंद्र सिंह पटेल, कमलेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष अनिल मौर्या, अरुण मिश्रा पिंटू नेता, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सौम्या मिश्रा, श्याम सुंदर दुबे, उमेश तिवारी, कपिल सिंह पटेल, भूपेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0