छह करोड़ से बदलेगी पालिका की सूरत, सड़कें और नालियां होंगी दुरुस्त

आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर : जनपद के टांडा नगर पालिका क्षेत्र की जर्जर सड़कों और टूटी नालियों की हालत अब बदलेगी। शासन ने नगर क्षेत्र में 50 से अधिक सड़कों व नालियों के पुनर्निर्माण के लिए छह करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। कई वार्डों में कार्य शुरू हो चुका है, जबकि बाकी जगहों पर भी जल्द काम शुरू होने जा रहा है। दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नगर क्षेत्र की कई सड़कें वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी थीं, जिससे करीब एक लाख की आबादी को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश में जलभराव और गंदगी ने समस्या को और बढ़ा दिया था। नेहरू नगर, मीरापुर, मीरानपुरा, छज्जापुर और छज्जापुर दक्षिण जैसे मोहल्लों की सड़कें बेहद खराब हो गई थीं। वहीं जल निकासी के लिए बनाई गई नालियों की दीवारें भी टूट चुकी थीं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा था। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में क्षतिग्रस्त सड़कों और नालियों को नए सिरे से बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था, जिसके बाद अब इसे ज़मीनी स्तर पर उतारा जा रहा है।
जलजीवन मिशन के बाद बिगड़ी थीं सड़कें गौरतलब है कि जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के कारण कई सड़कों की खुदाई की गई थी, जिसके बाद उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रभारी ईओ व एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि अधिकतर कामों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, शेष स्थानों पर भी जल्द कार्य आरंभ कराया जाएगा।
What's Your Reaction?






