आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, बी.के.टी., लखनऊ में आयोजित हुआ भव्य ऐलुमनी मीट
लखनऊ : आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, बी.के.टी. में आज संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों के पुनर्मिलन और सम्मान के उद्देश्य से भव्य ऐलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन श्री अनिल कुमार अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज जीवन की सुनहरी यादें साझा कीं और अपने अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री अनिल कुमार अग्रवाल जी ने कहा —
“हमारे पूर्व विद्यार्थी संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनकी उपलब्धियाँ ही आर.आर. ग्रुप की असली पहचान हैं। आप सभी का दोबारा इस परिसर में स्वागत करते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा है।”
इस अवसर पर चेयरमैन जी द्वारा सभी ऐलुमनी को शॉल, मॉमेंटो एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनका आयोजन कॉलेज के सांस्कृतिक समूह तरंगं द्वारा किया गया। इस समूह का नेतृत्व खुशी अग्रवाल, इशिका,अक्षत ,वंशिका श्रीवास्तव, शाश्वत, सौरभ ,आदर्श,एवम् समूह के अन्य मेम्बर द्वारा किया गया।
सभी अतिथियों के सम्मान में एक बैंड नाइट का भी आयोजन किया गया, जिसमें ऐलुमनी और विद्यार्थियों ने मिलकर पुराने सुनहरे पलों को ताज़ा किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0