भारत का सबसे बड़ा फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो – “रणभूमि 1.0 : क्लैश ऑफ बाहुबलीज़” लखनऊ में होने जा रहा

यूपी दिवस के दिन लखनऊ में लगेगा इंटरनेशनल रेसलर्स का जमावड़ा

Oct 30, 2025 - 20:54
 0  1
भारत का सबसे बड़ा फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो – “रणभूमि 1.0 : क्लैश ऑफ बाहुबलीज़” लखनऊ में होने जा रहा

लखनऊ: नवाबों का शहर लखनऊ अब एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। पहली बार भारत में इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग शो आयोजित किया जा रहा है — जिसका नाम है “रणभूमि 1.0 : क्लैश ऑफ बाहुबलीज़”, जिसमे विदेश से आये प्रतिष्ठित फ्रीस्टाइल रेसलर्स अपना जौहर दिखायेंगे,जो 24 जनवरी 2026 को के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य की खेल भावना और नई ऊर्जा को समर्पित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है और खेल संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहा है। अब यूपी और खासतौर पर लखनऊ, खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनता जा रहा है। इसी दिशा में “रणभूमि 1.0” रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ़ भारत (WWB) खेल और मनोरंजन का एक शानदार संगम होगा।

द क्लैश ऑफ बाहुबलीज़ में दुनिया के दिग्गज पहलवान,  फ्रीस्टाइल रेसलिंग सुपरस्टार्स हिस्सा लेने आ रहे हैं। जिनमें अब तक तय हुए पहलवानों में शामिल हैं- क्रिस मास्टर्स (अमेरिका), जो ई. लीजेंड (कनाडा), ग्रेट अलोफा (समोआ/अमेरिका), कार्लिटो (प्यूर्टो रिको), ज़ुबरी (दक्षिण अफ्रीका), काउबॉय जे. स्टॉर्म (अमेरिका), टी.जे. ट्रेमर (दक्षिण अफ्रीका)और कई अन्य विदेशी स्टार पहलवान।

भारत की ओर से टाइगर राप्ता और बारूद जैसे नामी पहलवान इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरेंगे, जो भारत की ताकत और परंपरा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस आयोजन की औपचारिक घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें मुख्य रूप से राज सिंह, संस्थापक – रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत / बीज़र बॉन्ज़र वर्ल्ड, मार्क बील, चेयरमैन – WWP/WAW (दक्षिण अफ्रीका), टाइगर राप्ता, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, अनिता सिंह, सह-संस्थापक – रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत / बीज़र बॉन्ज़र वर्ल्ड, हसन याकूब, को-चेयरमैन – ASSOCHAM मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0