Nikarguwa को भारत से मिली विद्युत सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन्स की सौगात

Sep 26, 2025 - 16:49
 0  1
Nikarguwa को भारत से मिली विद्युत सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन्स की सौगात

मानागुआ : India ने मध्य अमेरिका में स्थित Nikarguwa को electric substation और transmission lines की सौगात देते हुए एक बार फिर ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाया है। भारत सरकार द्वारा समर्थित ऋण सहायता से वित्त पोषित विद्युत सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइनों का निकारागुआ में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।

वहीं भारतीय राजदूत डॉ. सुमित सेठ ने 138 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइनों का औपचारिक उद्घाटन किया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत ने ग्लोबल साउथ यानी गरीब एवं विकासशील देशों के साथ अपनी विकास साझेदारी को लगातार मजबूत किया है। विद्युत क्षेत्र की यह मैत्री परियोजना समग्र साझेदारी एवं सहयोग में एक और मील का पत्थर है। 

पनामा, निकारागुआ और कोस्टा रिका में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा राजदूत डॉ. सुमित सेठ ने ऊर्जा मंत्री साल्वाडोर मैन्सेल के साथ मिलकर भारत द्वारा निकारागुआ को दी गई ऋण सहायता से निर्मित विद्युत सबस्टेशन और 138 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइनों का औपचारिक उद्घाटन किया। यह परियोजना लोगों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार लाएगी और निकारागुआ में समृद्धि को बढ़ावा देगी।

उद्घाटन समारोह के दौरान विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने अपने वीडियो संदेश में कहा निकारागुआ में भारत की विकास साझेदारी परियोजनाओं के पोर्टफोलियो में त्वरित प्रभाव परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस दौरान राज्य मंत्री ने भारत की ओर से हाल ही में निकारागुआ में लगाए गए मेडिकल कैंप का भी उल्लेख किया, जिसमें दिव्यांगों को करीब 500 कृत्रिम अंग लगाए गए।

उन्होंने विद्युत सबस्टेशन और मानागुआ में विभिन्न रोगियों के लाभ के लिए लगाए गए जयपुर फुट (इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी) शिविर को जरूरतमंदों के लिए लाभकारी पहल बताया, जो कि मध्य अमेरिका में भारत की विकास साझेदारी को मजबूत करने में सहायक होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0