panasonic ए सी वर्ल्ड के नवीन शोरूम का शुभारंभ

कानपुर : पांडव नगर सोसाइटी धर्मशाला के सामने हेमकुंड पैनासोनिक ए सी वर्ल्ड शोरूम का शुभारंभ हुआ। एक बातचीत के दौरान ओनर जसवीर सिंह ने बताया कि हमारे नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और पूर्व विधायक सतीश निगम के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया मुख्य अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया उन्होंने नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं भेंट की पैनासोनिक के एक्सक्लूसिव ए सी वर्ल्ड शोरूम में एक टन से सौ टन तक के ए सी ग्राहक को मिल जाएंगे त्योहारों के सीजन में 10% की छूट का लाभ उठाएं और सरकार द्वारा दी जा रही GST छूट का भी फायदा ग्राहक को मिलेगा
सभी प्रकार के कमर्शियल AC एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे बेहतरीन क्वालिटी और सर्विस देने का हम वादा करते हैं और ग्राहक की संतुष्टि अच्छी सेवा हमारा संकल्प है इस अवसर पर लोगों से बस इतना कहूंगा कि वह एक बार शोरूम जरूर आए और पैनासोनिक AC की एक्सक्लूसिव रेंज बेहद आकर्षक दाम में ले जाए इस दौरान सतवीर सिंह अमरजीत सलूजा बॉबी सिंह परमवीर सिंह सहित क्षेत्र के गण लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






