संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पौधारोपण एवं स्टेशनरी सामग्री वितरण

लखनऊ : गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती व विजय दशमी के अवसर पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हजरतगंज स्थित भारतीय बालिका विद्यालय, सहारागंज रोड पर पौधारोपण एवं जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप साहू, प्रदेश अध्यक्ष पारुल मोहन, पटरी दुकानदार प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता, लखनऊ जिला प्रभारी प्रवीण मणि त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, प्राची पांडे, नीतू बाजपेई, रिचा मिश्रा, रेनू चौधरी, नेहा रस्तोगी, रुचि कनौजिया, पारुल गर्ग, इंदिरानगर अध्यक्ष रानू सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विद्यालय की जर्जर हालत को देखकर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता गुप्ता ने प्रिंसिपल से बातचीत की। जानकारी में सामने आया कि विद्यालय में न तो पीने योग्य पानी की सुविधा है और न ही कक्षाओं में पंखे व सही ढंग से बैठने की व्यवस्था। भवन भी काफी जर्जर स्थिति में है।
इस पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने आश्वासन दिया कि संगठन स्वयं विद्यालय की मदद करेगा और प्रदेश सरकार से भी सहयोग लेकर विद्यालय की स्थिति सुधारने का हरसंभव प्रयास करेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि संगठन का उद्देश्य ही यही है कि जरूरतमंदों की आवाज सरकार तक पहुँचे और समाज की सेवा सर्वोपरि हो।
What's Your Reaction?






