राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कटरा में 'अभिव्यक्ति' पत्रिका का विमोचन, वार्षिक उत्सव आयोजित
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कटरा में वार्षिक उत्सव और 'अभिव्यक्ति' पत्रिका का विमोचन हुआ, जिसमें मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रयागराज: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कटरा में शनिवार को विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिव्यक्ति' का विमोचन भी किया गया, जिसने छात्राओं की रचनात्मक और साहित्यिक प्रतिभा को मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद सोनिका अग्रवाल (विधानसभा प्रयागराज) थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती विनीता लहरी, श्रीमती मंजुल मिश्रा, श्रीमती प्रेमलता पाल, श्रीमती रश्मि, श्रीमती कुसुम कुमारी, और समाजसेवी संस्था से श्रीमती अंजना मिश्रा शामिल थीं।
छात्राओं ने अपनी मनोरम प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोक गीत, हास्य नाटक, नुक्कड़ नाटक, डेढ़िया नृत्य, राजस्थानी नृत्य, और मैशअप गानों पर नृत्य की शानदार पेशकश की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाला चौधरी ने मुख्य अतिथि सोनिका अग्रवाल को शॉल और पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया और विद्यालय की पुरातन शिक्षकों का सम्मान किया गया।
विशेष रूप से, यूपी बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं—स्तुति कुशवाहा, प्रतिभा यादव, और पलक सिंह—को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर खेल, कला और गाइड जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं, साथ ही मंडला आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली शचि शुक्ला एवं शूची शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। शिक्षण अधिगम (Teaching Learning) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रूबी मिश्रा और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली डॉ. त्रिशा भट्टाचार्य व श्रीमती कल्पना देवी को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना मिश्रा ने किया, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का निर्देशन डॉ. सीमा चौधरी ने किया। अंत में, श्रीमती मुदिता श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0