विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा को इंटर स्कूल ताइक्वांडो में दोहरी सफलता

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा ने इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दोनों समूहों में प्रथम स्थान प्राप्त कर दोहरी सफलता हासिल की।

Dec 3, 2025 - 20:57
 0  4
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा को इंटर स्कूल ताइक्वांडो में दोहरी सफलता

प्रयागराज: विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल (वीबीपीएस), झलवा ने हाल ही में आयोजित इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी सफलता अर्जित की है। यह प्रतियोगिता दो अलग-अलग समूहों में आयोजित की गई थी, और वीबीपीएस झलवा दोनों ही श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहा।

झलवा स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में 29 से 30 नवंबर तक चली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 11 स्कूल-कॉलेज और 6 क्लबों से कुल 385 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के परिणाम
समूह 1: (सफेद और पीली बेल्ट) इस समूह में वीबीपीएस झलवा ने 210 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा (210 अंक)

आरएस ग्लोबल स्कूल (134 अंक)

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, काजीपुर (110 अंक)

समूह 2: (हरी बेल्ट से काली बेल्ट) इस उच्च श्रेणी के समूह में भी वीबीपीएस झलवा का दबदबा रहा और उसने 25 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया।

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा (25 स्वर्ण)

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, काजीपुर, कौशाम्बी (11 स्वर्ण)

इलाहाबाद ताइक्वांडो मंदिर (8 स्वर्ण)

प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने किया, जबकि समापन समारोह में वीबीपीएस के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। वीबीपीएस के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। ताइक्वांडो कोच और आयोजन सचिव अनुराग सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नकुल तिवारी, दीपक जयशवाल, जयप्रकाश साहू, कमल यादव, राजा बाबू शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0