यूनुस खान स्मृति टी-20: वसीयाबाद यूथ एकादश ने द हरिकेन हजार्ड्स को 6 विकेट से हराया

वसीयाबाद यूथ एकादश ने स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस खान स्मृति टी-20 प्रतियोगिता में द हरिकेन हजार्ड्स को हराकर पूरे अंक हासिल किए।

Dec 13, 2025 - 20:59
 0  1
यूनुस खान स्मृति टी-20: वसीयाबाद यूथ एकादश ने द हरिकेन हजार्ड्स को 6 विकेट से हराया

प्रयागराज: स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस खान स्मृति टी-20 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में वसीयाबाद यूथ एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द हरिकेन हजार्ड्स को 6 विकेट से पराजित कर महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए।

डीएवी कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मैच में, द हरिकेन हजार्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हरिकेन हजार्ड्स की ओर से ऋषभ मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि नितिन सोनकर ने 18 रन का योगदान दिया। वसीयाबाद यूथ एकादश के गेंदबाजों में सत्यम शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अजय यादव को 2 विकेट मिले।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वसीयाबाद यूथ एकादश की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और महज 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वसीयाबाद की तरफ से इमरोज अली ने नाबाद 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ गौरव मध्यान ने 44 और रविंद्र आनंद ने 30 रन का उपयोगी योगदान दिया। द हरिकेन हजार्ड्स के लिए शिवम अरोड़ा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि विनीत तिवारी और अमजद खान को 1-1 सफलता मिली।

वसीयाबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सत्यम शुक्ला को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए राष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी आमिर रईस ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0