विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सीपी आर जागरूकता कार्यक्रम

इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में बेहतर स्वास्थ्य जागरूकता लाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वॉकाथॉन एवं सीपीआर प्रशिक्षण सत्र हुए, जिन्हें डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा ( डीएम कार्डियो) और डॉ. रितेश गंगवार ( डीएम कार्डियो) द्वारा संचालित किया गया।
सहयोगी संस्थाएँ व विशिष्ट अतिथि
- *कलम “एक स्वैच्छिक संस्था”* से डॉ. विपिन शुक्ला
- *अंगिरा फाउंडेशन* से डॉ. सारिका त्रिवेदी
- डॉ. विशाल गुप्ता (नेत्र विशेषज्ञ)
- *रॉबिन हुड आर्मी* से दीपांशु
- कार्यक्रम के संचालक: डॉ. नलिन कौल
सहभागिता : इस कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही, जिनमें अस्पताल के कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।
आयोजन का उद्देश्य : यह कार्यक्रम सिर्फ़ हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों (सीपीआर) की जानकारी देकर समुदाय को सशक्त भी बनाएगा। इसके अतिरिक्त यह पहल हमारे अस्पताल की जनसेवा और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगी।
What's Your Reaction?






