max hospital के डॉक्टरों ने 27 वर्षीय मरीज़ को दिया नया जीवन
मैक्स अस्पताल लखनऊ में 'फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक' सर्जरी से 27 वर्षीय युवा के 8 सेमी एओर्टिक टियर का सफल इलाज किया गया।
लखनऊ : प्रयागराज के एक 27 वर्षीय युवक को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के डॉक्टरों की टीम ने 'फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक' नामक एक असाधारण और जटिल सर्जरी के माध्यम से नया जीवन दिया है। इस युवक में लगभग 8 सेंटीमीटर का एक दुर्लभ और जानलेवा एओर्टिक डिसेक्शन (महाधमनी का फटना) पाया गया था, जो महाधमनी जड़ (Aortic Root) से लेकर पेट की महाधमनी (Abdominal Aorta) तक फैला हुआ था। इस स्थिति में तत्काल इलाज न मिलने पर मरीज़ की किसी भी समय मृत्यु हो सकती थी।
युवक, आलोक, को पिछले पाँच महीनों से सीने में दर्द और सांस फूलने की समस्या थी, जिसे उन्होंने सामान्य गैस या एसिडिटी समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया था। जब लक्षण गंभीर हुए, तो सीटी एओर्टोग्राम (CT Aortogram) से इस खतरनाक स्थिति का पता चला। डॉक्टरों ने यह भी आशंका जताई कि युवक को जन्मजात मार्फन सिंड्रोम हो सकता है, जो इस तरह की वैसकुलर समस्याओं का कारण बनता है।
डॉ. विजयंत देवेनराज, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस 'मैराथन' सर्जरी को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन लगभग 7 घंटे तक चला।
डॉ. देवेनराज ने बताया कि इस जटिल 'हाइब्रिड सर्जरी' में क्षतिग्रस्त एओर्टा को बदला गया, एसेन्डिंग एओर्टा और एओर्टिक आर्च का पूरा रिप्लेसमेंट किया गया, ब्रेन आर्टरीज़ (मस्तिष्क धमनियों) को फिर से जोड़ा गया और डिसेन्डिंग थोरेसिक एओर्टा में एओर्टिक-स्टेंटेड हाइब्रिड ग्राफ्ट लगाया गया। यह सब एक ही ऑपरेशन में किया गया।
सर्जरी की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि सुरक्षित कार्य के लिए पूरे शरीर, जिसमें दिल, दिमाग, किडनी और लिवर शामिल हैं, का ब्लड सर्कुलेशन रोकना पड़ा। इसके लिए मरीज़ के शरीर का तापमान डीप हाइपोथर्मिक टोटल सर्क्युलेटरी अरेस्ट (DHCA) तकनीक का उपयोग करके मात्र 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया गया। लगभग 35-40 मिनट तक ब्लड सर्कुलेशन रोककर सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
इतने बड़े और जटिल ऑपरेशन के बावजूद, आलोक की रिकवरी सरल रही। उन्हें केवल दो दिनों के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया और सर्जरी के दस दिन बाद उन्हें पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह सफल मामला मैक्स अस्पताल, लखनऊ की जटिल कार्डियक और वैस्कुलर सर्जरी में उत्कृष्टता को दर्शाता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0