सेवा और समर्पण का संकल्प: चरक-सुरूचि में 'लैंप लाइटिंग' समारोह
चरक एवं सुरूचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में नर्सिंग छात्राओं ने सेवा, करुणा और पेशे की गरिमा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका श्रीमती रितु सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर नर्सिंग डीन श्रीमती सी. चौहान और सिंथिया जेकब (नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, चरक हॉस्पिटल) ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
करुणा और निष्ठा की ज्योति
समारोह का संचालन एवं संक्षिप्त परिचय प्रधानाचार्या डॉ. कामना कादिर यूसुफ ने दिया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता पोसेशन मार्च, भक्तिमय प्रार्थना गीत, और सामूहिक नर्सिंग शपथ ग्रहण रही।
छात्राओं ने समर्पण गीत गाकर और एक-दूसरे से मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके आधिकारिक रूप से नर्सिंग पेशे में प्रवेश किया। इस रस्म के माध्यम से उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की विरासत को आगे बढ़ाने और सेवा, समर्पण, तथा मरीजों के प्रति निष्ठा रखने का गंभीर संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती रितु सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का एक पवित्र मार्ग है। आप सबके हाथों में जीवन को स्पर्श करने की शक्ति है, इसलिए अपने कर्म को हमेशा निष्ठा और करुणा के साथ निभाएँ।”
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती अनुराधा त्रिपाठी, श्री अभय सिंह, और श्री सुनील शर्मा सहित संस्थान के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन नर्सिंग छात्रों में सेवा, समर्पण एवं मानवता के मूल्यों को विकसित करने के संस्थान के मूल उद्देश्य को दर्शाता है।
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों में राष्ट्र और सेवा की भावना को मजबूत किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0