JK Hospital का बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शुभारंभ

कानपुर : अगर आपको कम पैसों में बेहतर इलाज चाहिए तो उसके लिए अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है यशोदा नगर क्षेत्र में जेके सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया है।
हॉस्पिटल का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूरे विधि विधान के साथ फीता काटकर किया। मुख्यमंत्री का स्वागत एवं धन्यवाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर करनाल भावेश जोशी ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस दौरान डॉक्टर जोशी ने बताया कि उनके अस्पताल में कैशलेस की सुविधा शुरू हो गई है जबकि आयुष्मान की सुविधा अक्टूबर माह में शुरू कर दी जाएगी
उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों के लिए दो बेड परमानेंट रिजर्व रहेंगे और उनसे सिर्फ दवाइयां का ही शुल्क दिया जाएगा। डॉ जोशी ने बताया कि अस्पताल 50 बेड का पूरी तरीके से तैयार है और यहां पर आईसीयू एनआईसीयू के साथ अत्याधुनिक मशीनों के ऑपरेशन थिएटर की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल खोलने का मुख्य उद्देश्य मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के बीमार व्यक्तियों का उचित और बेहतर इलाज किया जा सके। उद्घाटन के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विश्वनाथ पाठक भी मौजूद रहे। डॉ जोशी ने बताया कि अस्पताल में शहर के प्रमुख चिकित्सक ओपीडी करेंगे।
What's Your Reaction?






