अंडर 17 में केपी कालेज के दिव्य नारायण बने विजेता

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंदर 14,17 ,19 वर्ष 9 सितंबर से 11 सितंबर तक बरेली में आयोजित थी जिसमें केपी इंटर कॉलेज के छात्र दिव्य नारायण द्विवेदीने अंडर 17 वर्ष में विजेता रहे उन्होंने फाइनल मुकाबले में बरेली मंडल को 21/15, 19/21, 21 /18 से पराजित कर उत्तर प्रदेश का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
छात्र की उपलब्धि पर प्रबंधक चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह,उपाध्यक्ष प्रशासन डॉक्टर के सी श्रीवास्तव,सचिव मुरली मनोहर सिन्हा, अतिरिक्त सचिव प्रदीप सिन्हा,प्रबंध समिति के सभी सम्मानित सदस्य प्रधानाचार्य डॉक्टर योगेंद्र सिंह एवं सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दिया है।
What's Your Reaction?






