IFFCO कर्मचारियों के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : इफको फूलपुर इकाई में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इफको कर्मचारियों के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला वर्ग के लिए अन्ताक्षरी प्रतियोगिता तथा हस्तलेखन प्रतियोगिता हुई।अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विनीता कुदेशिया रही। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य देवनागरी लिपि एवं हिंदी कविता के प्रति लोगों को जागरूक करना है तथा मातृभाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। प्रतियोगिताओं में सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान हिंदी समिति के संयोजक अनिल कुमार गुप्ता,जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश,समिति के सदस्य हेमलता सिजोरिया,अरविंद चौहान,अभिनंदन यादव,नीतू सिंह, अभय कुमार,रजनीश मिश्र मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






