ग्रामीण चोरी और ड्रोन की दहशत से पूरी रात जाग रहे

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : मऊआइमा सुल्तानपुर खास में कांग्रेस पार्टी की वोट चोर गाददी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की मीटिंग आयोजित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगापार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है।लूट,हत्या,बलात्कार और चोरी की घटनाओं की बाढ़ है।
अपराधियों का खुलेआम घटनाओं को अंजाम देना आम बात हो चुकी है।ग्रामीण कहीं चोरी की डर से तो कहीं ड्रोन की दहशत से पूरी पूरी रात जाग रहे हैं। ग्रामीणों को रात-रात भर जाग कर अपनी सुरक्षा करनी पड़ रही है। अपराधियों की पहुंच से पुलिस प्रशासन बहुत दूर है। जिससे जनता को न्याय मिलना कठिन हो गया है।डा.जगत नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान कभी जनता की मूल भूत समस्याओं की ओर न जाकर जाति,धर्म और संप्रदाय तक सीमित है।कैसे वोट चोरी किया जाए कैसे अपने वोटो को बढ़ाकर सत्ता में बना रहा जाए।गांव में जगह-जगह किसी के नाम वोटर लिस्ट से गायब है।तो कहीं-कहीं ऐसे नाम लिस्ट में आए हैं।जो न कभी गांव में रहे हैं और ना ही दिखे हैं।वह सिर्फ वोट देने के लिए आते हैं।और गायब हो जाते हैं।
भाजपा की यही कलई राहुल गांधी ने खोल दी है।जिससे भाजपा परेशान है।आप सभी को चाहिए कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं और भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके।कार्यक्रम का संचालन जिलाउपाध्यक्ष कलीम अल्ताफ व अध्यक्षता मऊआइमा ब्लाक अध्यक्ष मो.फारूक ने किया। इस अवसर पर महासचिव शमशुल कमर,कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा,ओमप्रकाश पासी,पंचू पासी,मो.जाहिद,नन्दू पासी,मीरा राज,कुसुम देवी,मो.आजाद,सीमा देवी,नीलू,डा लालता प्रसाद,राम बहादुर यादव,मुन्ना लाल,सचिन पासी,अरविन्द पटेल,राम बरन,कल्लन भाई,मो.अली,मो. रमजान,मो.शारिक,मो.शाद आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






