अशासकीय स्व-वित्तपोषित विद्यालय महासंघ के आयोजन में 500 शिक्षकों का हुआ सम्मान 

Sep 15, 2025 - 22:09
 0  1
अशासकीय स्व-वित्तपोषित विद्यालय महासंघ के आयोजन में 500 शिक्षकों का हुआ सम्मान 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : अशासकीय स्व-वित्तपोषित विद्यालय महासंघ द्वारा आयोजित श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने  कहा कि शिक्षक ही है जो अपने शिष्य और पुत्र के आगे बढ़ने पर प्रसन्न होता है। उन्होंने ऋग्वेद और पुराणों की ऋचाओं के आधार शिक्षकों की महत्ता बताते हुए कहा की गुरु एवं शिक्षक समाज  का सबसे पुनीत कार्य करता है वह विद्यार्थी को तैयार करता है जो अधिकारी,विधायक सांसद ,मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनकर राष्ट्र का निर्माण करते हैं। शिक्षक विधायक ने उद्बोधन के प्रारंभ में सभी शिक्षकों को नमन करते हुए अपनी कृतज्ञता ज्ञापित किया और कहा कि वह अध्ययन काल में छात्र संघ के चुनाव से आगे बढ़ते हुए यहां तक पहुंचे हैं , इसमें उनके गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान है। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संयुक्त शिक्षा निदेशक राम नारायण विश्वकर्मा ने विद्यालयों में शैक्षणिक  वातावरण बनाते हुए शिक्षक कैलेण्डर के अनुसार और बेहतर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने शिक्षक विधायक के प्रति कृतज्ञता भरे वचनों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह इनका बड़प्पन है कि वह इस पद तक पहुंच कर भी  पुरानी स्मृतियों को संजोए हुए हुए हैं। जे डी ने शिक्षकों से कहा कि आप लोग तो हमेशा पढ़ाते ही रहते हैं। वह उनके सामने क्या कहें,लेकिन पद की मर्यादा के अनुसार यह कहना उपयुक्त होगा कि कि शिक्षक कभी न झुकने वाले स्तंभ है जो सदैव अटल रहे हैं किसी दबाव में कोई काम नहीं किए हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि सीमित संसाधनों में आयोजन की परिकल्पना करना ही वास्तव में शिक्षकों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि शासकीय स्तर पर तो बहुत काम होते हैं तब भी इतने व्यापक स्तर पर वह  शिक्षकों का सम्मान नहीं कर पाते हैं। स्व वित्तपोषित शिक्षकों का सम्मान इस दिशा में एक कदम आगे और प्रेरणा बनेगा कि भविष्य में स्व वित्तपोषित विद्यालय शिक्षा के लिए और भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि कुश श्रीवास्तव ने स्ववित्तपोषित शिक्षकों के लिए कानूनी लड़ाई निशुल्क लड़ने का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व सभी आए हुए शिक्षकों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल, गोहरी शांतिपुरम, प्रयागराज के निदेशक डॉ ऋषि सहाय ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने किया। आयोजन में लगभग 151 विद्यालय के संस्थापकों प्रबंधकों प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही 400 अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में इलाहाबाद झांसी खंड के शिक्षक विधायक डॉ.बाबूलाल तिवारी का स्व वित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए भव्य सम्मान किया गया। इसके साथ ही आईआईटी गुरु व राष्ट्रीय विचारक राजीव कुमार सोनी का भी सम्मान किया गया। आयोजन में शिक्षक ने ता शैलेश पांडेय ने शिक्षक समस्याओं की ओर शिक्षक विधायक का ध्यान आकर्षित किया।

इस अवसर पर रणजीत सिंह, शिव बहादुर पटेल,पंकज त्रिपाठी,रवि करण सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रीतम यादव,कपिल त्रिपाठी,अमित सिंह राणा ने सभी को माला अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने में महती भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0