IFFCO : हमारी पहचान हिंदी भाषा से है , यह सभी देशवासियों को जोड़ने वाली भाषा है : संजय कुदेशिया

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : इफको फूलपुर इकाई में हिंदी सप्ताह का शुभारंभ प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में हुआ। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया तथा हिंदी का वैश्विक प्रचार करने के उद्देश्य 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि हमारी पहचान हिंदी भाषा से है तथा यह सभी देशवासियों को जोड़ने वाली भाषा है। महाप्रबंधक उत्पादन संजय भंडारी ने कहा कि यह वह भाषा जिसने हमें तुलसीदास, सूरदास,कबीरदास, प्रेमचंद जैसे रत्न दिये है, ये हमारी पहचान है तथा हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व है। महाप्रबंधक अनुरक्षण पीके सिंह ने कहा कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें तथा इसका प्रचार करें। हिंदी कार्यसमिति के संयोजक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदी दिवस हिंदी भाषा के गौरव को आत्मसात करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि हिंदी का प्रयोग हर क्षेत्र में करें हमें हिंदी को विश्व भाषा के रूप में विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। इसके अतिरिक्त निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में इफको कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता सिजोरिया ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक में पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार,संयुक्त महाप्रबंधक में अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार,पी.के.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर तथा बड़ी संख्या इफको कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






