विजय यादव को अखिल भारतीय IFFCO कर्मचारी यूनियन का कोआर्डिनेटर चुना गया

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : नई दिल्ली स्थित इफको मुख्यालय में आयोजित अखिल भारतीय इफको कर्मचारी यूनियन की बैठक में इफको इम्पलाइज संघ फूलपुर इकाई के महामंत्री विजय कुमार यादव को अखिल भारतीय इफको कर्मचारी यूनियन का कोआर्डिनेटर चुना गया।इस उपलब्धि के उपरांत जब यादव का इफको फूलपुर आगमन हुआ तो यूनियन कार्यालय में उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इफको फूलपुर परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी।इफको इम्पलाइज संघ फूलपुर के अध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया की यह गौरवमयी पद लंबे समय बाद दूसरी बार इफको फूलपुर इकाई को प्राप्त हुआ है, जिससे पूरे परिवार में हर्ष और उत्साह का वातावरण है।
What's Your Reaction?






