कीमती जमीन पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा , भू-माफिया बिना किसी अनुमति के मकान बना कर किराये पर दिए है

Sep 16, 2025 - 21:55
 0  2
कीमती जमीन पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा , भू-माफिया बिना किसी अनुमति के मकान बना कर किराये पर दिए है

आनंदी मेल ब्यूरो 

प्रयागराज : फूलपुर तहसील क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में फूलपुर मुबारकपुर मार्ग से लगी हुई पीडब्लूडी की करोड़ों रुपए कीमती भूमि पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा है ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कीमती भूमि पर भूमाफिया लोग बिना किसी अनुमति के मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा करने के बाद उसे किराए पर दे दिया है जिससे उनकी मोटी कमाई हो रही है।

ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्लूडी विभाग हरकत में आया अवैध कब्जा धारियों को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा किन्तु योगी सरकार भी मनबढ़ भूमाफियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी जब की सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि कही पर भी यदि भूमाफिया अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखे हो तो उसकी पैमाईश कराकर उसे तत्काल खाली कराया जाय । जिसके क्रम में सोमवार को लगभग आधा दर्जन से अधिक पीडब्लूडी के अधिकारी कर्मचारी राजस्व टीम के साथ अपने पीडब्लू डी की सुरक्षित गैंग हट की भूमि की पैमाईश कराने पहुंचे तो भूमाफियों में हड़कंप मच गया फिलहाल राजस्व टीम ने पीडब्लू की सुरक्षित भूमि की पैमाईश किया तो फूलपुर मुबारकपुर मार्ग पर करोड़ो की कीमती भूमि 164 फिट निकली जिस पर गांव के राम लखन यादव और रामजतन यादव के साथ ही दरियापुर गांव निवासी भवानी भीख यादव अवैध रूप से कब्जा करके उस पर लगभग डेढ़ दर्जन मकान निर्माण करने के बाद किराए पर दे रखा इससे जहां ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही सामने आ रही है

अब देखना है कि उक्त पीडब्लूडी की करोड़ों की भूमि कितने दिनों में अवैध कब्जे से मुक्ति कराई जाएगी फिलहाल पीडब्लूडी के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा है कि मामला डीएम साहब के संज्ञान में देने के साथ ही पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी जल्द ही मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराते हुए पीडब्लूडी की सुरक्षित भूमि को खाली करा लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0