mission shakti के तहत जिलाधिकारी ने किया अष्टमी पर कन्या पूजन
अंबेडकर नगर : शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय पशियापारा, अकबरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में विधि-विधान के साथ कन्या पूजन सम्पन्न किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं का तिलक लगाकर,पुष्पमाला एवं चुनरी पहनाई तथा उन्हें भोजन कराकर सम्मानपूर्वक पूजन किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व भारतीय संस्कृति एवं आस्था का जीवंत प्रतीक है। अष्टमी एवं नवमी के अवसर पर कन्या पूजन मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का प्रतिरूप है। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य भी बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान सुनिश्चित करना है, अतः कन्या पूजन इसी सोच को और सशक्त करता है। इस अवसर पर बालिकाओं को उपहार भी वितरित किए गए।
कन्या पूजन कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के शैक्षिक स्तर का अवलोकन करते हुए अध्यापकों से पाठ्य योजना एवं शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों द्वारा किए गए होमवर्क को देखा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी विद्यालय के रसोईघर में पहुंचे और मिड-डे मील के अंतर्गत तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रसोई में उपयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थों जैसे तेल, दाल, चावल, नमक एवं मसालों की गुणवत्ता का परीक्षण किया और प्रधानाध्यापक एवं रसोईया को निर्देश दिए कि भोजन सदैव निर्धारित मेन्यू के अनुरूप, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन की दीवारों पर आ रही सीलन एवं वॉल पेंटिंग को देखते हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अकबरपुर को आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विद्यालय परिवार एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0