प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

कानपुर : कानपुर विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में मीटिंग हॉल में पुलिस जनों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किया गया
READ MORE - 1990 के दशक का सिनेमा: जब मोबाइल नहीं, यादें थीं !
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा मोमेंटो और साल पहनकर मुझे सम्मानित किया तथा लखन शुक्ला को भी सम्मानित किया गया इस कार्यशाला में लगभग 200 पुलिसजन उपस्थित थे करशाला में CPR, जलने पर, रोड एक्सीडेंट की समय कैसे रक्त रोका जाए, तेजाब पीने पर, या किसी प्रकार की भी जानलेवा गोलियां खाने पर, पसली टूटने पर, हड्डी टूटने पर, हाथ कटने पर, तथा आवश्यकता पड़ने पर कैसे स्ट्रेचर बनाया जाए वहां पर उपस्थित चीजों से किस तरीके से प्राथमिक चिकित्सा की जाए जिससे कि उसे व्यक्ति को बिना और अधिक नुकसान के पास के अस्पताल में भेजा जा सके विस्तार से बताया गया लोगों ने इस प्रशिक्षण को बहुत ज्यादा सराहा और प्राथमिक जानकारी देने पर रेड क्रॉस का धन्यवाद दिया
What's Your Reaction?






