दुर्गा पूजा उत्सव में धुनुची नृत्य रॉकबैंड डांडिया की मची धूम

कानपुर : दुर्गा पूजा उत्सव पर श हर के पूजन पंडालों से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए माता दुर्गा की स्तुति की जा रही है। धुनुची नृत्य के साथ मां दुर्गा की आरती की और उनसे सुख-समृद्धि के कामना की गई।
श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा किदवई नगर स्थित (किदवई पार्क) में आयोजित उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर वाहवाही लूटी। भक्तों ने रॉक बैंड का भी आनंद उठाया। कमेटी के चेयरमैन उग्रसेन सिंह ने बताया कि माता के तीन दिवसीय कार्यक्रम का निरंतर 67वा वर्ष मना रहे है। और कार्यक्रम में लगातार भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
वही पूजा संयोजन में अध्यक्ष शुभांकर मुखर्जी, महामंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुरजीत गुहा, वीरेंद्र गुप्ता, देवदत्त बक्शी, शिवम सेठ, अजय योगी, संतोष सैनी, पंकज, रवि सोनकर, मानस आदि सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






